मई 18, 2025 2:23 अपराह्न

printer

बिहार: जनता दल यूनाईटेड के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह प्रशांत किशोर के नेतृत्‍व वाली जन सुराज पार्टी में शामिल हुए

बिहार में एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व निकट सहयोगी और जनता दल यूनाईटेड के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह आज प्रशांत किशोर के नेतृत्‍व वाली जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। उन्‍होंने अपने राजनीतिक दल आसा का जन सुराज पार्टी में विलय करने की भी घोषणा की। श्री सिंह राज्‍यसभा सदस्‍य भी रहे और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

    जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने श्री आरसीपी सिंह का अपने संगठन में स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि उनके राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव से हमारे संगठन को बहुत लाभ मिलेगा। जन सुराज पार्टी ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की।