बिहार में छठ महापर्व के दौरान विभिन्न प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है । नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।
औरंगाबाद में देव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आज से चार दिवसीय छठ मेले की शुरूआत हुई। देव छठ मेले का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया।
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि छठ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, यातायात, सुरक्षा आदि के समुचित प्रबंध किये गये हैं। छठ पर्व के अवसर पर त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर को अत्यन्त आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बिहार समेत पूर्वाेत्तर राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, और उत्तराखंड के श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।
इधर, पटना जिले में बाढ़ स्थित पुण्यार्क मंदिर, मसौढ़ी अनुमंडल स्थित सूर्य मंदिर, दुल्हिन बाजार के उलार्क, शेखपुरा के तेउस सूर्य मंदिर, बक्सर के राम रेखा घाट, नवादा जिले के हंडिया सूर्य मंदिर, गया के दक्षिणार्क सूर्य देवालय और नालंदा जिले में बड़गांव के बालार्क तथा औगांरी धाम स्थित अंगार्क सूर्य मंदिर में भी बड़ी संख्या में छठ व्रती पहुंच रहे हैं।