मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 13, 2025 12:48 अपराह्न

printer

बिहार चुनाव: बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है। उन्‍होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विशेष गहन पुनरीक्षण कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए मुख्य मुद्दा विकास का रहेगा।