राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के नेताओं ने आज बिहार में लोकसभा चुनावों के छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार किया।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने उद्योग, छोटे उद्योगों और चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रतिनिधियों के साथ पटना में बातचीत की। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का जंगलराज बिहार के पिछड़ेपन का जिम्मेदार है। श्री सीतारामन ने कहा कि कांग्रेस की भाडा समानीकरण नीति बिहार को पीछे ले जाने वाली साबित हुई और इससे राजस्व को नुकसान हुआ।
केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनरोद्धार कार्यक्रम लेकर आये और बरौनी उर्वरक कारखाने को नया जीवन मिला।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रक्सौल, सुगौली और बेतिया में जनसभा कीं।
सीवान संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार संविधान और आरक्षण बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी से जनता का कोई जुडाव नहीं है, इसलिए सत्तारूढ दल साम्प्रदायिक मुद्दे उठा रहा है। श्री यादव ने पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण और वैशाली में भी जनसभाएं की।
विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं कीं।