निर्वाचन आयोग ने बिहार में शिकायतों का त्वरित और 100 मिनट के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के लिए आठ सौ चौबीस उड़न दस्ते तैनात किए हैं। एक शिकायत निगरानी प्रणाली भी स्थापित की गई है, जिसमें एक कॉल सेंटर नंबर 1950 भी शामिल है। इस नम्बर पर आम जनता या राजनीतिक दल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आयोग ने आज बिहार चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के सख्त क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने सरकारी, सार्वजनिक और निजी संपत्ति से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सरकारी वाहनों या सरकारी आवास के दुरुपयोग और किसी भी प्रकार की विरूपण सामग्री हटाने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण पर भी रोक लगा दी है।
दो सौ 43 सदस्यों की बिहार विधानसभा के लिए चुनाव छह और ग्यारह सितम्बर को दो चरणों में होंगे। मतगणना इस वर्ष 14 नवंबर को होगी।