नवम्बर 9, 2025 10:28 अपराह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज समाप्‍त

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। इस चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के मतदान में 136 महिला उम्मीदवारों सहित एक हजार तीन सौ दो उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला तीन करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। परन्‍तु सात निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा।

 आज प्रचार के आखिरी दिन, एनडीए और महागठबंधन दोनों के स्टार प्रचारकों और वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास किए।