बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता का चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
पटना में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बिहार की जनता की सेवा में निरंतर लगी हुई है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी का किसी से कोई विवाद नहीं है और वह बिहार विधानसभा में मान्यता प्राप्त पर्याप्त सीटों की मांग कर रही है।
पटना में संवाददाताओे से बातचीत में लोक जनशक्ति पाटी (आर) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘बिहार फ़र्स्ट’ की सोच के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता के साथ चुनाव लड़ेगा।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेताओं ने कल विपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की।