बिहार में, विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए, महागठबंधन और अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक सक्रियता से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। दोनों गठबंधनों के वरिष्ठ नेताओं ने एक-दूसरे पर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, बिहार के विकास और अन्य मुद्दों को लेकर तीखे हमले किये। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार जारी रखा। चुनाव प्रचार सभाओं के दौरान एनडीए के घटक दल के नेता भी शामिल रहें।
दूसरी ओर, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव और विकासशील इन्सान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया।