अप्रैल 15, 2024 9:25 अपराह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान जोरों पर

 

    बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान जोरो पर है। राज्‍य की जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक और बडे नेता अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

    भाजपा नेता और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने औरंगाबाद और नवादा में दो जनसभाएं की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है।

    जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नितिश कुमार ने शेखपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा बिहार के बेहतर भविष्‍य के लिए केंद्र में एनडीए सरकार की वापसी जरूरी है।

    महागठबंधन के नेताओं ने भी अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में जगह-जगह जनसभाएं की। राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी प्रसाद यादव ने शेरघाटी, झाझा, औरंगाबाद और बांका में चुनाव रैलियों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि युवाओं की बेरोजगारी की समस्‍याओं की बात करने जगह भाजपा चुनाव में सांप्रदायिक कार्ड खेलने में जुटी है।