अप्रैल 20, 2024 1:58 अपराह्न

printer

बिहार: चुनावी रैली में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बेरोजगारी के स्थाई समाधान के लिए काम करेगा उनका गठबंधन 

बिहार में सभी महागठबंधन और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सहित सभी दलों के वरिष्‍ठ नेताओं और प्रमुख प्रचारकों ने लोकसभा के दूसरे और अन्‍य चरणों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कई रैलियों को संबोधित किया।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए पहली रैली को संबोधित किया। भागलपुर में सांडिश परिसर में आयोजित रैली में श्री गांधी ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो वह निर्धनों और वंचित वर्गों के हित में काम करेगा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने निर्धनों के हितों की अनदेखी कर केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए ही काम किया है। 

श्री गांधी ने यह भी कहा कि उनका गठबंधन बेरोजगारी के स्थाई समाधान के लिए कार्य करेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रत्येक युवा स्नातक को निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में एक लाख रुपये के वजीफे के साथ अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना की भर्ती को समाप्त करेगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के लिए कानून बनाएगी।

राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कटिहार और पूर्णिया में महागठबंधन के उम्मीदवारों को भी संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मंगल पांडेय ने कहा कि केवल राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, एनडीए ही बिहार के लोगों के सपनों को पूरा कर सकता है। कटिहार में मीडिया से बात करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि देश में तीसरी बार नरेन्‍द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं ने फैसला कर लिया है।