बिहार में आज चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है। गया, भोजपुर और कैमूर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में से तीन सीटें बेलागंज, तरारी और रामगढ़ फिलहाल महागठबंधन के पास हैं, जबकि इमामगंज की सीट एनडीए के पास है। मतगणना के नतीजों के साथ ही प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।
Site Admin | नवम्बर 23, 2024 8:25 पूर्वाह्न
बिहार: चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में हुए उपचुनावों की मतगणना जारी
