मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 8:47 पूर्वाह्न

printer

बिहार: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पटरी पर पानी भरा, जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर रेल सेवाएं स्थगित की गईं

बिहार में सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पटरी पर पानी भर जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। गंगा नदी का जलस्तर सुल्तानगंज और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पुल के गार्डर तक पहुंच गया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना-दुमका एक्सप्रेस समेत चार रेलगाड़ियां आज रद्द कर दी गई हैं। 12 से अधिक रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गंगा और अन्य नदियों में उफान के कारण पटना, वैशाली और बेगूसराय सहित 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। लगभग 10 लाख लोगों पर बाढ़ का असर हुआ है। राज्‍य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पटना और वैशाली के बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों का दौरा किया। राजधानी पटना में कई स्थानों पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे 10 से अधिक क्षेत्रों में बाढ़ का असर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला