खनन और भूतत्व विभाग ने प्रदेश में अक्टूबर से नवम्बर तक 237 घाटों से बालू खनन का निर्देश दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहीर कुमार सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से पंद्रह अक्टूबर से बालू की ऑनलाइन खरीद-बिक्री शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि खनन से संबंधित गाड़ियों में जीपीएस और सिग्नल रेड के तहत बीस इंच की चौड़ी पट्टी लगी होगी। इन सभी वाहनों का जीओफेसिंग का जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक घाट ई-चालान से संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन, ढुलाई और बिक्री पर रोकथाम के लिए दो स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि बक्सर और समस्तीपुर जिले में गैस मिलने की संभावना के मद्देनजर ओएनजीसी की टीम स्थल जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट 2025 तक आएगी।