मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 5:29 अपराह्न

printer

बिहार को मिली 4 वंदे-भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात

बिहार को आज चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात मिली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेस के जरिये कुल छह वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना किय। भागलपुर – हावड़ा , टाटानगर – पटना , गया –हावड़ा के साथ साथ देवघर वाराणसी भी बिहार के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
 
 
भागलपुर में ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर लोगों में भारी उत्साह देखा गया । इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित थे । उधर, गया में स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में ट्रेन के परिचालन की शुरुआत हुई।
 
 
भागलपुर स्टेशन के अलाना भागलपुर हावड़ा वंदे भारत का बांका जिले के बाराहाट और मंदार हिल स्टेशन पर भी जोश के साथ स्वागत किया गया।
 
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सत्रह सितंबर से नियमित रूप से किया जाएगा। वहीं, गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन अठारह सितंबर से और पटना- टाटानगर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन बाईस सितंबर से शुरू होगा। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शामिल हुए।
 
 
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।