मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 4:36 अपराह्न

printer

बिहार के 13 आकांक्षी जिलों और 61 आकांक्षी प्रखंडों समेत देशभर में सम्पूर्णता अभियान की शुरूआत की गयी

बिहार के 13 आकांक्षी जिलों और 61 आकांक्षी प्रखंडों समेत देशभर में सम्पूर्णता अभियान की शुरूआत की गयी है। 3 महीने तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे छह चिन्हित संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है। वैशाली जिले के लालगंज में अभियान की शुरूआत करते हुए नीति आयोग के संयुक्त निदेशक एस.एम. खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इधर, बांका समेत कई अन्य जिलों और प्रखंडों में भी संपूर्णता अभियान की शुरूआत के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई।