मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 5:16 अपराह्न

printer

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक नई योजना मुख्‍यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्‍य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मुख्‍यमंत्री ने इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए कई प्रचार वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई और योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया।

 

इस योजना के अंतर्गत राज्‍य में हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का व्‍यापार शुरू करने के लिए वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्‍येक चयनित महिला को अपनी रोजगार गतिविधि शुरू करने के लिए वित्‍तीय सहायता की पहली किश्‍त प्रत्‍यक्ष लाभ अन्‍तरण – डीबीटी के माध्‍यम से 10 हजार रुपये मिलेंगे। ग्रामीण विकास विभाग इस योजना की नोडल एजेंसी होगा। बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी, जीविका इसका कार्यान्‍वयन करेगी।

 

अगले चरण में रोजगार की शुरूआत के बाद छह महीने पर एक मूल्‍यांकन किया जाएगा। जरूरत होने पर पात्र महिला लाभार्थी को अतिरिक्‍त दो लाख रुपये और दिए जाएंगे। इस योजना के हिस्‍से के रूप में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्‍पादों की बिक्री के लिए स्‍थानीय बाजार या हाट विकसित किए जाएंगे।