एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सहरसा में कला उत्सव की आज शुरुआत हुई। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने केंद्रीय विद्यालय सहरसा में इसका उदघाटन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बरौनी संकुल के स्कूल भाग ले रहे हैं। दो दिन के इस कार्यक्रम में बच्चों को भारत की विविधता और एकता में अनेकता की शक्ति के बारे में बताया जायेगा। इस दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।