बिहार के सभी रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफार्म टिकट दस रुपये की जगह नौ रुपये में मिलेगा। राज्य सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट पर राज्य के स्तर से लगने वाले जीएसटी को हटा दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा रेलवे की कई अन्य सेवाओं- डॉरमेट्री, वेटिंग रूम और क्लॉक रूम को भी जीएसटी मुक्त किया गया है। इसके अलावा बैट्री चलित वाहनों से भी जीएसटी हटा दी गयी है। साथ ही हॉस्टल सेवाओं पर बीस हजार रुपये प्रति व्यक्ति, प्रति माह तक की राशि पर जीएसटी की छूट दी गई है। राज्य के वाणिज्य कर विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 8:09 अपराह्न
बिहार के सभी रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफार्म टिकट दस रुपये की जगह नौ रुपये में मिलेगा
