बिहार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा राज्यव्यापी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। एनडीए ने दरभंगा में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माँ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में यह बंद बुलाया है।
भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) सहित एनडीए के घटक दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर हैं और विभिन्न स्थानों पर धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद का असर पटना, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, शिवहर और भोजपुर सहित सभी जिलों में देखा जा रहा है।
इस दौरान, भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता बंद को लागू करने और कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ नारेबाजी करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। विभिन्न एनडीए दलों की महिला शाखाओं ने भी कई स्थानों पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया है। कुछ जगहों पर बंद समर्थकों ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है, जिससे सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। राज्य के प्रमुख शहरी केंद्रों और अन्य इलाकों में दुकानें और बाज़ार बंद हैं।