बिहार के विभिन्न विभागों में रिक्त 64,559 पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी। पटना में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुतिकरण के माध्यम से खाली पदों की जानकारी मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को दी गई। इसमें बताया गया कि चौदह हजार नौ सौ अड़सठ पदों पर नियुक्ति के लिए संबंधित दस विभागों की ओर से अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है। मुख्य सचिव ने शेष उनचास हजार पांच सौ इक्यानवे पदों को जल्द भरने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिन विभागों में नियुक्ति होनी है, उनमें खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु और मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन तथा गन्ना उद्योग शामिल हैं।
Site Admin | अप्रैल 22, 2025 10:26 पूर्वाह्न
बिहार के विभिन्न विभागों में रिक्त 64,559 पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति
