मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 6, 2024 4:00 अपराह्न

printer

बिहार के लिए विशेष दर्जा चाहती है जेडीयू, इससे राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर ध्यान दिया जा सकेगा: जदयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी

जनता दल यूनाइटेड ने आज कहा कि उसने नई एनडीए सरकार में मंत्री पद को लेकर कोई शर्त नहीं रखी है। पार्टी प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को सरकार गठन के संबंध में एनडीए गठबंधन में सहयोगी दलों के साथ बात करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में बैठकें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार के लिए विशेष दर्जा चाहती है क्योंकि इससे राज्य से गरीबी, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर ध्यान दिया जा सकेगा।