बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राजभवन में सफाई कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यपाल के साथ राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य के लोग इस अभियान को सफल बनायेंगे और अपने गांव घर को स्वच्छ रखेंगे।