बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने साहित्यिक समुदाय से डिजिटल युग में गरिमा और मानवता के लक्ष्य को फिर से हासिल करने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने आज यह बात पटना में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेष के उद्घाटन अवसर पर कही।
राज्यपाल ने कहा कि रोमांच, अवसरों और बढ़ती संभावनाओं के इस युग में मनुष्य तेजी से आर्थिक लालच का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रलोभनों से हमारे विचारों में मतभेद उत्पन्न हो रहे हैं।
राज्यपाल ने लेखकों, कवियों, कलाकारों और विचारकों से “साहित्य के सार्वभौमिक गणराज्य” और एक सच्चे वैश्विक समाज के निर्माण की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
28 सितंबर तक चलने वाले इस साहित्यिक महोत्सव में 16 देशों के कला और संस्कृति क्षेत्र के 550 से अधिक साहित्यकार भाग ले रहे हैं।
साहित्य अकादमी और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक भाषाओं और बोलियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।