एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है। बाबा सिद्दीकी मूल रूप से गोपलागंज जिले के रहने वाले थे। मुबंई में अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
केन्द्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गहरा दुख जताया है। वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि मुम्बई जैसे शहर में इस प्रकार की घटना कई सवाल खड़े करती है।
वहीं, जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने आरोप लगाया है कि मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गयी है।