मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:28 अपराह्न

printer

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। भारतीय टीम ने कल राजगीर में कोरिया को हराकर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता है। मुख्यमंत्री ने विजेता टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की।

    इससे पहले, हॉकी इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को 3 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इस टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अन्य सात प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बिहार को अपनी मेजबानी का अवसर देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि 29 अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के समापन पर वे अपने साथ सुखद यादें लेकर जाएंगे।