रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर रेल कारखाने में डिब्बा ओवरहॉलिंग केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर लगभग उनासी करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के पूरा होने से जमालपुर कारखाने में 800 डिब्बों तक का रख-रखाव संभव होगा।
जमालपुर रेल कारखाने की स्थापना ब्रिटिश शासन के दौरान 1862 में की गई थी और यह एशिया के सबसे पुराने रेल रखरखाव डिपो में से एक है।रेलमंत्री जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे और यात्री सुविधाओं का आकलन करेंगे। रेल मंत्री भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान का भी दौरा करेंगे। श्री वैष्णव के साथ केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे।