मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2025 2:16 अपराह्न

printer

बिहार के पटना में वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने एयरोबैटिक एयर शो के दूसरे और अंतिम दिन किया शानदार प्रदर्शन

बिहार के पटना में वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने आज गंगा नदी पर एयरोबैटिक एयरशो के दूसरे और अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन किया। सूर्य किरण टीम ने स्काईडाइविंग, पैंतरेबाज़ी, हवाई स्टंट और अन्य एरोबैटिक कौशल प्रदर्शित किया। बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इसका आनंद उठाया। गर्मी के बावजूद हजारों लोग एयरशो देखने पहुँचे।

   

 

इस एयर-शो का उद्धाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसका आयोजन बिहार के भोजपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के सम्मान में किया गया। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति के दौरानबाबू कुंवर सिंह ने औपनिवेशिक ब्रिटिश शासकों के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व किया था।