मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 8:35 अपराह्न

printer

बिहार के नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया और बेगूसराय जिलों में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 28 लोगों की मौत और 5 से अधिक घायल

बिहार के नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया और बेगूसराय जिलों में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में आज 28 लोगों की मौत हो गई और पांच से ज़्यादा लोग घायल हो गए। नालंदा में सबसे ज़्यादा 18 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहारशरीफ में एक मंदिर की दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में राज्‍यभर में 42 लोगों की मौत इन घटनाओं में हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48  घंटों के दौरान तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

 

मुख्‍यमंत्री नितिश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की तदर्थ सहायता की भी घोषणा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला