दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में गेहूंआ नदी में बेमौसम आई बाढ़ से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी। बेमौसम आई इस बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान हुआ है। अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार सन्नी ने बताया कि मधुबनी में एनएच-56 की छोटी फाटक खोले जाने से नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गयी। इससे झगरूआ, तरवारा, कुबौल, ढांगा, तेतरी, भुभौल और जगसो समेत कई गांव के निचले इलाके में लगी गेहूं, मक्का, दलहन और तिलहन की फसल डूब गयी। बाद में जिला प्रशासन ने पानी के बहाव के लिए सड़क को काट दिया, जिससे राहत मिली है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिभूषण झा ने बताया कि फसल क्षति का मुआयना कर मुआवजे के लिए वरीय अधिकारियों को आवेदन भेजा जाएगा।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 11:16 पूर्वाह्न
बिहार के दरभंगा में गेहुंआ नदी में आई बाढ़ के कारण हजारों एकड़ में लगी रबी फसलें नष्ट
