बिहार के जमुई में हुए जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया। प्रदेश के जिला मुख्यलयों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी रायपुर के साईंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए जा रहे कार्यों उल्लेख किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की, कि प्रदेश में राज्य के जनजातीय समुदाय से तात्लुक रखने वाले बैगा, गुनिया और सिरहा को मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनजातीय गांवों में धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों अखरा निर्माण विकास योजना शुरू करने और जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं चिन्हित स्थानों पर स्थापित किए जाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनजातीय समुदाय के विभूतियों, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ सहित विभिन्न राज्योें के लोक नृत्य दल के कलाकारों द्वारा आदिवासी संस्कृतियों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आदिमजाति विकास विकास मंत्री रामविचार नेताम और राज्यसभा सदस्य अरूण सिंह और विधायक भी उपस्थित थे।
वहीं, जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। दंतेवाड़ा जिले के गीदम स्थित जावंगा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक किरण सिंह देव शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी।