बिहार के सारण संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र में छपरा के तेलपा थाना क्षेत्र में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पांचवे चरण के मतदान में हुई कथित धांधली के मुद्दे पर भिखारी ठाकुर चौक क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी समर्थकों में झड़प हो गई। इस झगड़े के दौरान उपद्रवियों की गोली से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री समीर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए जिले में आज से दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।