बिहार में ग्राम कचहरियों में इस महीने ई कोर्ट मैनेजमेंट व्यवस्था शुरु होगी। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने आज पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ई कोर्ट प्रबंधन व्यवस्था से ग्राम कचहरियों के फैसले , सुनवाई की तारीख और अन्य जानकारियों को पक्षकारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
श्री सिंह ने कहा कि इससे ग्राम कचहरी में दायर दीवानी और फौजदारी मामलों के संचालन और आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी । अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए ग्राम कचहरियों के सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और सचिवों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरियों को राज्य में कई अधिकार दिये गये हैं इससे लोगों को आपसी सुलह से सस्ता न्याय मिल रहा है और ज्यादातर मामलों का निष्पादन हो रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि तीन नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लेकर पंचायत सचिव, सरपंच और ग्राम कचहरी के पंचों का प्रशिक्षण जल्द शुरु होगा।