मार्च 18, 2024 1:35 अपराह्न

printer

बिहार के खगड़िया में सड़क-दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, 3 घायल

बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर आज सुबह सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक पेट्रोल पंप के पास एक एसयूवी सीमेंट से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद एसयूवी खाई में जा गिरी।

जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और जिले में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। घायलों को भागलपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।