बिहार के किशनगंज जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और सात व्यक्ति घायल हो गये। पोवारखाली में एनएच-327ई पर पेठबारी गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक की एक चार पहिया वाहन से टक्कर होने से यह दुर्घटना हुई।֪ पुलिस ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी अस्पताल में भेज दिया गया है।