अप्रैल 4, 2024 8:22 अपराह्न

printer

बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका व भागलपुर में दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया आज समाप्‍त 

बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। सभी पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 86 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। वहीं कटिहार से 20 और बांका से 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। किशनगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे।

नामांकन पत्रों की जांच कल होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है। 26 अप्रैल को मतदान होगा।