मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

बिहार के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

 
 
बिहार में पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी तथा पूर्णिया जिलों के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण कुछ स्थानों पर 160 से 170 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
 
 
मौसम विभाग ने आज रोहतास, सारण, सिवान, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना समेत कई शहरों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है।
 
 
राज्‍य में गंगा, गंडक, कोसी, बागमती और महानंदा जैसी नदियाँ उफान पर हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात और सतर्क कर दिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला