बिहार के उद्याोग मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज कहा कि बिहार में निवेश की प्रक्रिया को गति मिली है और पिछले कुछ दिनों में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौतों को अनुमति मिली है । श्री मिश्रा ने कहा कि इसमें 36 हजार करोड़ रुपये के समझौतों के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं । पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों देश विदेश में कई स्थानों पर सरकार की ओर से निवेशक सम्मेलन आयोजित किये गये इसमें निवेश को लेकर 278 कंपनियों के साथ समझौते हुए हैं । उन्होंने बताया कि बिहार की उद्योग नीति को व्यवसाय के अनुकूल और लचीला बनाया गया है इसका फायदा मिल रहा है ।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 8:12 अपराह्न
बिहार के उद्याोग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा– बिहार में निवेश की प्रक्रिया को गति मिली है
