बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों में प्रचार का आज अंतिम दिन है। पटना साहिब, आरा, पाटलिपुत्र, नालंदा, सासाराम, काराकाट और बक्सर लोकसभा क्षेत्रों में 1 जून को मतदान होगा।
एनडीए और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक आज अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी चुनावी क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा नालंदा, जहानाबाद, पाटलिपुत्र विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। लोक जन शक्ति (रामविलास) पार्टी प्रमुख चिराग पासवान भी एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो और मतदाताओं से संपर्क करेंगे।
राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सभी आठ संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।