बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर कल होने वाली मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। 39 महिला उम्मीदवारों सहित 497 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला कल होगा।
प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, तारिक अनवर, राम कृपाल यादव, राजीव प्रताप रूडी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य हैं जिनके राजनीतिक भाग्य का फैसला कल होगा।