राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अगले पंद्रह दिन में इस कार्य को पूरा किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि निर्धारित समय में निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। श्री मीणा ने ग्रामीण सड़कों की पंचवर्षीय मरम्मत अवधि के तहत 65 हजार किलोमीटर सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिये।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 3:33 अपराह्न
बिहार की सभी ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा
