प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले, एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों के पास अवसरों की कमी न रहे।