बिहार विधान सभा की चार सीटों पर उप चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है । उप चुनाव के तहत इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ विधान सभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे । मतगणना 23 नवंबर को होगी।
निर्वाचन आयोग से प्रा्पत जानकारी के अनुसार 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं । पत्रों की जांच 28 अक्तूबर को होगी जबकि 30 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं ।
चारों सीटों पर 2020 में निर्वाचित विधायकों के इस वर्ष लोक सभा के लिए चुन लिये जाने के कारण ये उप चुनाव कराये जा रहे हैं। इमामगंज से जीतन राम मांझी इसी वर्ष गया संसदीय सीट से लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
वहीं, बेलागंज के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद और रामगढ़ के विधायक बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते हैं । भोजपुर जिले की तरारी विधान सभा के सुदामा प्रसाद को आरा लोक सभा सीट से जीत मिली थी।
चारों सीटों में से एक पर एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा जबकि अन्य तीन में से दो पर राष्ट्रीय जनता दल और एक पर सीपीआई माले ने 2020 में जीत हासिल की थी।