बिहार का मढ़ौरा संयंत्र लोकोमोटिव का निर्यात करने वाला देश का पहला कारखाना बनने के करीब है। रेल मंत्रालय के अनुसार, रेल विभाग और वैबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड अफ्रीका को लोकोमोटिव निर्यात के लिए इस संयंत्र की क्षमता बढ़ा रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार, यह पहला मौका होगा, जब मढ़ौरा संयंत्र से किसी देश को लोकोमोटिव का निर्यात किया जाएगा। 4500 अश्व शक्ति वाले इस इंजन में ईंधन की खपत कम होती है और यह भीषण गर्मी में भी कुशलतापूर्वक कार्य कर सकता है। इस लोकोमोटिव का निर्यात अगले वर्ष किया जाएगा। यह निर्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड और आत्मनिर्भर भारत की पहल के अनुरूप है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:15 पूर्वाह्न
बिहार का मढ़ौरा प्लांट लोकोमोटिव का निर्यात करने वाला देश का पहला कारखाना बनने के करीब
