मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

बिहार का मढ़ौरा प्लांट लोकोमोटिव का निर्यात करने वाला देश का पहला कारखाना बनने के करीब

बिहार का मढ़ौरा संयंत्र लोकोमोटिव का निर्यात करने वाला देश का पहला कारखाना बनने के करीब है। रेल मंत्रालय के अनुसार, रेल विभाग और वैबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड अफ्रीका को लोकोमोटिव निर्यात के लिए इस संयंत्र की क्षमता बढ़ा रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार, यह पहला मौका होगा, जब मढ़ौरा संयंत्र से किसी देश को लोकोमोटिव का निर्यात किया जाएगा। 4500 अश्‍व शक्ति वाले इस इंजन में ईंधन की खपत कम होती है और यह भीषण गर्मी में भी कुशलतापूर्वक कार्य कर सकता है। इस लोकोमोटिव का निर्यात अगले वर्ष किया जाएगा। यह निर्यात प्रधानमं‍त्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड और आत्मनिर्भर भारत की पहल के अनुरूप है।