मार्च 19, 2024 8:20 पूर्वाह्न

printer

बिहार का बेगूसराय विश्‍व का सबसे अधिक प्रदूषित शहरः रिपोर्ट

स्विस संगठन आई. क्‍यू. ए. आई. आर. ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कहा है कि नई दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता 2023 में सबसे खराब श्रेणी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली में हवा का पीएम 2.5 स्‍तर 2022 के प्रति घनमीटर 89.1 माइक्रोग्राम से बिगड़कर 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर हो गया था।

बिहार का बेगूसराय विश्‍व का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा है। औसत वार्षिक हवा का पीएम टू प्‍वाइंट फाइव प्रति घनमीटर 54 दशमलव चार माइक्रोग्राम स्‍तर के साथ भारत में बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बाद तीसरी सबसे खराब वायु गुणवत्‍ता थी।

इस रिपोर्ट में अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है कि भारत में सौ करोड़ लोगों ने पी एम टू प्‍वाइंट फाइव हवा के स्‍तर का अनुभव किया। यह विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा निर्धारित किये गये वार्षिक प्रति घनमीटर पांच माइक्रोग्राम हवा के स्‍तर से अधिक था।