बिहार के शिवहर जिले में आज से कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में 3 दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। इसमें गीत, संगीत, कला और अन्य क्षेत्रों की 23 विधाओं के युवा कलाकार भाग ले रहे हैं। महोत्सव का उदघाटन जिलाधिकारी रामशंकर और पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने किया। इस आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के युवा और युवतियां भाग ले रही हैं।
News On AIR | सितम्बर 9, 2023 6:07 अपराह्न | Bihar
बिहार: कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में 3 दिवसीय युवा महोत्सव की हुई शुरुआत
