मौसम विभाग ने बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज सुबह और रात के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली कडकने की आशंका व्यक्त की है। विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
विभाग ने कहा है कि देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।