बिहार के राजगीर अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में चल रही एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप में, भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में चीन से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। आज दोपहर खेले गए महिला सेमीफाइनल मैच में, चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को 28-7 अंकों से हराया।
पुरुष वर्ग में, फाइनल मैच हांगकांग और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में, श्रीलंका की पुरुष टीम ने चीन को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में, हांगकांग ने मलेशिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। श्रीलंका की टीम एशिया रग्बी अंडर-20 के पुरुष खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।
दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम उज्बेकिस्तान को हराकर पांचवे स्थान पर रही।