ऊर्जा विभाग ने छठ के अवसर पर छठ घाटों पर निर्बाध बिजली की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं । पर्व के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । उत्तर और दक्षिण बिहार की बिजली वितरण कंपनियों ने कहा है कि बिजली आपूर्ति को लेकर सभी व्यस्था और संरचनाओं को दुरुस्त कर लिया गया है ।
ऊर्जा सचिव ने मुख्यालय स्तर पर एक टीम का गठन करने का निर्देश दिया ताकि क्षेत्र में स्थिति का औचक निरीक्षण किया जा सके और लापरवाही पकड़ी जा सके । उन्होंने रविवार तक हर हाल में घाटों पर कनेक्शन के संबंध में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये ।