बिहार में आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव हंस के पटना स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। राज्य के ऊर्जा विभाग के पूर्व सचिव हंस और उनके कई सहयोगियों पर धन शोधन, भ्रष्टाचार के मामलों और टेंडर फाइनल करने के आरोप हैं।
सूत्रों के अनुसार पटना के अनीसाबाद में भवन निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। रिश्वतखोरी के आरोपों में कई सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।