मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 6:16 अपराह्न

printer

बिहार आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढोतरी, पिछले वर्ष 5.46 लाख से अधिक विदेशी मेहमान आए

बिहार में शराबबंदी के बावजूद पर्यटकों की संख्या में बढोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले वर्ष लगभग साढ़े पांच लाख विदेशी पर्यटक बिहार आये हैं। वहीं इस वर्ष जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार दो लाख 67 हजार से अधिक पर्यटकों का बिहार आगमन हो चुका है। राज्य के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन को लेकर आम लोगों को भी जोड़ा जा रहा है। इसके तहत छोटे पर्यटन स्थलों की पहचान के लिए दो अक्टूबर को मेरा प्रखंड मेरा गौरव अभियान चलेगा । उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग के लिए बिहार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का सहयोग ले रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य में निजी सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर तीन फाइव स्टार होटलों के निर्माण को अनुमति दी गयी है।

श्री मिश्रा ने बताया कि राज्य में पर्यटन केंद्रों के पास रोजगार को बढावा देने के लिए मुख्यमंत्री होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गयी है। यह योजना राज्य के 15 जिलों के 29 पर्यटन स्थलों पर लागू की गयी है। इसके तहत लोग अपने घरों में सैलानियों के ठहरने की व्यवस्था कर सकते हैं । सरकार इसमें घर मालिकों को प्रोत्साहन की राशि देगी इसके लिए पर्यटन क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले घरों के मालिक पर्यटन विभाग के समक्ष अपना पंजीकरण करा सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे घर मालिकों के संपर्क नंबर पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।